उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती प्रमीला वाईकर ने बताया कि आपकी सरकार आपके द्वार बाबई में 2 दिव्यांगो आजाद कोल एवं सुखचरण मसकोले को बैसाखी प्रदान की गई। उन्होने बताया कि ग्राम मानागांव, गूजरवाडा, मोहगांव में घर-घर जाकर दिव्यांगो से संपर्क किया गया एवं उनकी स्थिती एवं आवश्यकताओं की जानकारी ली गई। इस अवसर पर भ्रमण में श्री राजेश तिवारी, डीडीआरसी श्री संजीव गौर, गगन, श्री रितेश दत्ता उपस्थित रहें।