प्रदेश के बाँस बहुल बालाघाट जिले में बाँस उत्पादन से रोजगार को बढ़ाने के लिये बाँस विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है। कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित प्राधिकरण में वन मण्डलाधिकारी दक्षिण सामान्य वन मण्डल बालाघाट सदस्य सचिव होंगे। आदिवासी विकास, वन, उद्योग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि, उद्यानिकी और शिक्षा विभाग के जिला-स्तरीय प्रमुख समिति के सदस्य होंगे। भारतीय वन के सेवानिवृत्त सेवा अधिकारी डॉ. ए.के. भट्टाचार्य प्राधिकरण के तकनीकी सलाहकार होंगे। कलेक्टर बालाघाट ने जिले को बाँस जिला घोषित करने राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा है।