संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने पांच दिवसीय लोकरंग समारोह में आज शिल्प मेले का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न स्टॉल्स पर विविध परिधानों, कलात्मक वस्तुओं के साथ सौन्दर्य-प्रसाधन उत्पादों की जानकारी प्राप्त की। डॉ. साधौ शिल्पकारों से भी मिलीं और मेले में उत्पादों की बिक्री की जानकारी प्राप्त की। मंत्री डॉ. साधौ राजस्थान के कठपुतली नृत्य और झाबुआ के भगौरिया नृत्य के कलाकारों से भी मिलीं।