मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने नर्मदा जयंती पर श्रद्धालु नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएँ दी है। श्री कमल नाथ ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक और पर्यावरणीय पहचान नर्मदा, श्रद्धा और सौंदर्य की नदी है। यह प्रकृति की जीवनदायनी का जीवंत स्वरूप है और निरंतर संघर्ष करने की प्रेरणा देती है।