नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने अपने प्रभार के जिला आगर-मालवा के विधानसभा क्षेत्र आगर के विधायक श्री मनोहर ऊंटवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री सिंह ने कहा कि श्री ऊंटवाल के निधन से राजनैतिक क्षेत्र की अपूरणीय क्षति हुई है। श्री ऊंटवाल राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्र में हमेशा गरीबों के उत्थान के लिये सक्रिय रहे। मंत्री श्री सिंह ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।