भोपाल जिले की शासकीय शालाओं के विद्यार्थियों द्वारा नृत्य-संगीत की भव्य प्रस्तुति 'अनुगूँज'' का आयोजन 31 जनवरी को रवीन्द्र भवन के मुक्ताकाश मंच में शाम 5.30 बजे से होगा।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री आरिफ अकील, वन मंत्री श्री उमंग सिंघार, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहेंगे।