दुद्धी (सोनभद्र) : दुद्धी कोतवाली परिसर में अपरपुलिस अधीक्षक ओपी सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति बैठक की गई।जिसमें आगामी आने वाली रंगों के त्यौहार होलिका दहन ,होली को लेकर बैठक के दौरान मुख्यअतिथि ने सभी नगरवासियों व प्रबुद्धजनों से होली त्यौहार के मद्देनजर अपने सुझाव साझा किया और सभी लोगो से होली त्यौहार को आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील किया।।तथा उन्होंने कहा कि जो 1प्रतिसत व्यक्ति जो समाज मे अशांति पैदा करते हैं।ऐसे अवांछनीय तत्वो पर हमारे पुलिस के लोग ,व पुलिस मित्र पैनी निगाह रखेंगे ताकि उनकी गलत मंसूबे सफल न होसके।। पर इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय वर्मा , नगरपंचायतअध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि दुद्धीप्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह,उपनिरीक्षक वंस नारायण यादव, डॉ0 राजकिशोर सिंह, सदर शमीम अंसारी,सुरेन्द्र अग्रहरि, महामंत्री आलोक अग्रहरि,सूरजदेव सेठ,अमरनाथ जायसवाल,मन्नू खान,थानाध्यक्ष,विंढमगंज प्रदीप सिंह,म्योरपुर रमेशचंद्र,बभनी अविनाशचंद सिन्हा,बीजपुर थानाध्यक्ष,एसआई शमसाद, सहित सम्मानितजन उपस्थित रहे।।