राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज 3 दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं। इस दौरान वह सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं पुलिस के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रांची स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को दीक्षांत समारोह होने जा रहा है। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति शामिल होंगे। दीक्षांत समारोह में 96 टॉपरों में से 18 टॉपरों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। इसमें 10 टॉपरों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे। वहीं 29 फरवरी को रामनाथ कोविंद गुमला के बिशुनपुर जाएंगे, जहां पर वह पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती में संचालित योजनाओं के बारे में जानेंगे। इसके बाद आदिवासी ट्राइबल सेंटर स्थित ज्ञान निकेतन में अनाथ आदिम जाति व जनजाति के बच्चों से भी मिलेंगे। बता दें कि राष्ट्रपति देवघर पहुंचकर बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना भी करेंगे। इसके बाद 1 मार्च को रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।