झारखंड में बजट सत्र शुरु होने से पहले भाजपा ने 27 फरवरी यानि आज विधायक दल की बैठक बुलाई। इस बैठक में स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने चुने गए विधायक बाबूलाल मरांडी के जगह मंत्री सीपी सिंह को आने का न्यौता दिया था। वहीं अब इस बात पर मंत्री सीपी सिंह ने साफ कर दिया है कि वह बैठक में नहीं जाएंगे। जानकारी के अनुसार, मंत्री सीपी सिंह ने सपष्ट तौर पर कहा कि विधायक दल की बैठक में वह नहीं जाएंगे। भाजपा ने विधायक दल का नेता बाबूलाल मरांडी को चुना है इसलिए बैठक में वो जाएंगे। साथ ही मंत्री ने कहा कि मरांडी के होते हुए उनका सर्वदलीय बैठक में जाना ठीक नहीं होगा।