अमेठी। कोतवाली गौरीगंज के अन्तर्गत अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पहली घटना गौरीगंज की तरफ से तेज रफ्तार से जा रही बेलोरो गाड़ी ने बाइक सवार दीपक 18 वर्ष पुत्र रामप्रसाद निवासी जेठूमवई को जेठूमवई गेट के सामने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने युवको को जिला अस्पताल ले गये जहां उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा करके पीएम के लिए भेज दिया। दुूसरी थाना क्षेत्र गौरीगंज अंतर्गत पूरे नयन मजरे जुडि़यापुर निवासी अंकुर पांडे 28 वर्ष रमेशचन्द्र पाण्डेय गांव में शिवकुमार तिवारी के यहां बीती रात बारात आई हुई थी घर तक डीजे न पहुंचने से बारातियों के साथ सड़क पर लगे गेट को हटाने का प्रयास कर रहे थे की तभी गेट उठाने पर ऊपर से गुजर रही 11000 की लाइन में गेट छू जाने से अंकुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते हैं गांव में कोहराम मच गया। ग्राम की प्रधान की सहमति से बिना पीएम के युवक का दाहसंस्कार करा दिया गया