रामनगर। अधिशाषी अभियंता बिजली प्रखंड रामनगर के नए कार्यालय भवन का लोकार्पण वैदिक मंत्रों के बीच फीता काटकर विधायक शरद कुमार अवस्थी ने किया। लोकार्पण के पूर्ब बिधि बिधान से अधिशाषी अभियंता हर्षित श्रीवास्तव ने पूजन के साथ सुंदर कांड का पाठ करवाया। लोकार्पण अवसर पर विधायक ने कहा कि सरकार अफसरों के बैठने के लिए भवन आदि सारी व्यवस्थाएं दे रही है ताकि वे अच्छे माहौल में सुबिधा पूर्वक जनता के कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि विजली की दिशा में सरकार ने बहुत काम किया है। 33 केवी क्षमता से बढ़कर रामनगर उपकेंद्र 132 केवीए का हो गया है जल्द ही विस्तारीकरण कार्य प्रारंभ होगा। चौबीस घण्टे विजली देने की दिशा में काम हो रहा है। अधिकारियों को निर्देश है कि गलत बिलों को सही करवाकर ही जमा करें।किसी उपभीकता का उत्पीड़न न हो। अधीक्षण अभियंता संजीव राणा व रामनगर डिवीजन के अधिशाषी अभियंता हर्षित श्रीवास्तव ने विभाग की कई योजनाओं को बताया और विधायक का बुकें देकर स्वागत किया। लोकार्पण अवसर पर एसडीएम जितेंद्र कटियार,ई ई वर्क आदित्य कुमार,आर के मिश्र, राधेश्याम भास्कर,एसडीओ विकास सोनी,जेई संतोष कुमार,सुनील चौधरी ,कमलेश कुमार,संतोष पांडेय,सहित विभाग के तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। भेंट की गई पुस्तक: अधिशाषी अभियंता रामनगर ने अपनी रचित पुस्तक मर्यादित राम विधायक को भेंट की। पुस्तक लिखने के लिए उन्हें तमाम लोगों ने बधाई दी।
TAGS:
राष्ट्रीयRead Also