रामनगर(बाराबंकी)।सुजल एवं स्वच्छ गांव के तहत ब्लाक में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन भी 61 प्रधान और सचिवों को प्रशिक्षण दिया गया।गुरुवार को बीडीओ कमलेश कुमार द्वारा प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया था। पहले दिन 55 प्रधान सचिवों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया था ।एडीओ पंचायत अखिलेश दुबे के संयोजन में चल रहे प्रशिक्षण में प्रशिक्षक आशुतोष त्रिपुरारी सिंह रोनक अंबुज ने जल संचयन पर चर्चा करते कहा कि आने वाले समय में भूगर्भ जल का स्तर बचाना चुनौती है। जिससे सभी को सीख लेते हुए जल संरक्षण का कार्य करना है। पानी बर्बाद न करें और वर्षा के पानी को जमीन में पुनः जाने की व्यवस्था करें उन्होंने बताया कि हर हर घर नल योजना का शुभारंभ जल्द होने वाला है। जिसके तहत सभी घरों में नल का स्वच्छ पानी मिलेगा इस अभियान को भी मिलकर सफल बनाना है। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत करता करते हुए कहा कि गांव में शौचालय बने हैं। उनके उपयोग के लिए लोगों को प्रेरित करें तथा शौचालय जहां नहीं है,वह लोग शौचालय बनवाने के काम करें। प्रशिक्षण में प्रधान शिवमंगल सिंह राजमल कैलाश सिंह सुरेश वर्मा मिराज हारून मौजूद रहे।