बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध तस्करों के विरुद्ध व अपराध के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधिक्षक दक्षिणी के दिशा-निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर बाराबंकी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सतरिख के कुशल नेतृत्व में थाना सतरिख पुलिस को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण, प्रमोद बाल्मीकी पुत्र परशुराम बाल्मीकी 2. प्रवीन बाल्मीकी पुत्र प्रेम बाल्मीकी निवासीगण नुमाईस कैम्प बाल्मीकी बस्ती थाना कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर 3. शकील पुत्र गुलाम सरवर निवासी वदाली खेड़ा थाना सरोजनी नगर जनपद लखनऊ 4. जगतपाल पुत्र स्व0 रामप्रसाद निवासी घुसियाना थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को नेवली तिराहा मगरवल रोड वहद ग्राम नेवली थाना सतरिख से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 100 ग्राम मारफीन (कीमत लगभग 30 लाख रुपये) व जामातलाशी से 1210/-रुपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 33-36/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।