हिमाचल प्रदेश में एक बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। वीरवार को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गई है। वीरवार दोपहर बाद 3 बजकर 16 मिनट और 46 सैकेंड पर आए भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर और हिमाचल की सीमा में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे रहा। बता दें बीते कल बुधवार को भी हिमाचल में 3.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जोकि सुबह के समय आया था। फिलहाल भूकंप के झटकों से किसी भी क्षेत्र से जानमाल की हानि की कोई सूचना नहीं मिली है।