शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का दिन 'काला दिन' रहा। दुनियाभर के शेयर बाजारों पर कोरोना का असर हावी रहा, जिससे संकेत लेते हुए घरेलू बाजार भी धड़ाम हुआ। सेंसेक्स 1,448.37 अंकों की गिरावट के साथ 38297.29 जबकि निफ्टी 431.55 अंक गिरकर 11201.75 अंक पर बंद हुआ। बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 1,000 अंकों से ज्यादा गिरावट देखने को मिली। सुबह 10.06 बजे सेंसेक्स 1047 अंकों की गिरावट के साथ 38,698 अंकों पर और निफ्टी 321 अंकों की गिरावट के साथ 11,311 अंकों पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।