जम्मू-कश्मीर के विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती किए जाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर उक्त पदों को सरकार ने वापस ले लिया है। तत्कालीन सरकार ने आदेश जारी कर डिवीजनल कमिश्नर कश्मीर और डिवीजनल कमिश्नर जम्मू को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए आदेश जारी किए थे। इसके लिए जम्मू संभाग के लिए 280 और कश्मीर संभाग में 510 पदों को भरा जाना था, परन्तु दोनों डिवीजनल कमिश्नर की ओर से 2006 से लेकर अभी तक भर्ती प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया। हालांकि इन भर्तियों को लेकर उम्मीदवारों के टैस्ट तक लिए गए थे।