नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली में हिंसा के लिए स्थानीय लोगों को उकसाने के आरोप में कांग्रेस की पूर्व निगम पार्षद इशरत जहां की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली हिंसा में पहले आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन का शामिल होना फिर कांग्रेस की निगम पार्षद इशरत जहां का नाम सामने आना एक ही बात की ओर इशारा कर रहा है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर दिल्ली में हिंसा को भड़काने का काम किया है। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण देने के लिए इशरत जहां को 13 जनवरी को भी खजूरी खास इलाके से प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया गया था लेकिन फिर भी इशरत जहां लगातार हिंसा भड़काने वाले भाषण देती रही।
TAGS:
राष्ट्रीयRead Also