लखनऊः जिला युवा कल्याण अधिकारी ‘खेलो लखनऊ‘ के अन्तर्गत बालक/बालिकाओं की प्रथम चरण में दिनांकः 23 फरवरी, 2020 से जनपद के विकास खण्ड-मोहनलालगंज एवं बक्शी का तालाब की ग्राम पंचायतों में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हो चुका है, प्रतियोगिता दो आयु वर्ग क्रमशः 10 से 16 वर्ष तक जूनियर वर्ग एवं 17 से 30 वर्ष आयु सीनियर वर्ग में आयोजित की जा रही हैं। प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत स्तर, न्याय पंचायत स्तर, विकास खण्ड स्तर एवं जनपद स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन निम्न विधाओं में कराया जा रहा है-कबड्डी, खो-खो, वालीबाल एवं रस्साकशी तथा एथलेटिक्स में 100, 400 मीटर दौड़ तथा लम्बीकूद।