लखनऊ। लखनऊ के भातखण्डे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय की कुलपति पर संकट के बादल छा गये हैं। वित्तीय अनियमितता के आरोपों से घिरीं भातखण्डे संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो एसएस काटकर के खिलाफ जांच कराई जाएगी। उन पर बड़े घोटाले और मनमानी करने के आरोप लगे हैं। इन आरोपों के चलते राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कुलपति प्रो एसएस काटकर के खिलाफ जांच के आदेश दे दिये हैं। राज्यपाल ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज न्यायमूर्ति वीरेन्द्र कुमार दीक्षित की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कुलपति की जांच के लिए किया है। कमेटी के दो और सदस्य मध्यप्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता पुष्पेन्द्र कौरव और लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक राय हैं। गवर्नर ने कमेटी को एक महीने में जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिये हैं। उधर इस जांच कमेटी को लेकर कुलपति प्रो एसएस काटकर से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में फिलहाल कुछ मालूम नहीं है। बता दें कि भातखण्डे संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो एसएस काटकर पिछले दस सालों से कुलपति हैं। वे साल 2009 में विश्वविद्यालय की कुलपति बनी थीं। उन्हें 2014 में दोबारा एक्सटेंशन देकर कुलपति बनाये रखा गया। साल 2009 से पहले वे मुम्बई विश्वविद्यालय में संगीत के प्रोफेसर पर कार्यरत थीं।