भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पुत्र गिरीश नड्डा के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उनके पैतृक गांव विजयनगर पहंचे। उनके साथ विवाह की धाम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित थे। विजय नगर में नड्डा निवास तक लोगों को पहुंचाने के लिए बसों का भी इंतजाम किया गया है। आने -जाने के लिए अलग अलग मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। बसों की आवाजाही सिर्फ वहीं हो रही है, जिनमें नड्डा निवास तक जाने की व्यवस्था की गई है। आम रूट की बसों व आम ट्रैफिक को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। भगेड से विजयपुर तक उन्हीं वाहनों को जाने दिया जा रहा था, जो नड्डा आवास में आयोजित समारोह में भाग लेने जा रहे हैं। अभी तक सीएम के अलावा केंद्रीय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, विस अध्यक्ष विपिन परमार, विक्रम ठाकुर, सुरेश कश्यप, किशन कपूर, बीजेपी अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, माकपा नेता राकेश सिंघा विवाह समारोह में पहुंच चुके थे।
TAGS:
राष्ट्रीयRead Also