प्रतापगढ। जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के दुर्गागंज। रानीगंज तहसील के ग्राम पूरे रामसहाय ब्लाक गौरा के ग्राम प्रधान तेज बहादुर यादव द्वारा ग्राम सभा के विकास के मद के पैसे को फर्जी तरीके से निकालकर भ्रष्टाचार गमन करने के संबंध में ग्रामीणों ने कमिश्नर व अन्य अधिकारियों से की शिकायत। वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा किए गए अभियमिता एवं ग्राम सभा के विकास के पैसों को गबन निम्न तरीके से किया गया। ग्राम पंचायत पूरे राम में फर्जी तरीके से प्रस्ताव कराकर प्रस्तावित काम को न करवाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया और पैसों का स्वयं गबन कर लिया। ग्राम प्रधान द्वारा खड़ंजा निर्माण का प्रस्ताव करके लाखों रुपए गबन कर लिया गया और खड़ंजा निर्माण नहीं कराया गया। हैंडपंप इंडिया मार्का के मरम्मत एवं रिबोर के नाम पर ग्राम प्रधान द्वारा लाखों रुपए डकार लिए गये। नाली निर्माण के नाम पर फर्जी तरीके से ग्राम प्रधान द्वारा लाखों रुपए का गबन कर लिया गया।ग्राम सभा में स्ट्रीट लाइट निर्माण मरम्मत के नाम पर ग्राम सभा के प्रधान द्वारा लाखों रुपए का गबन कर लिया गया। सोलर लाइट और हाई मास्ट पर भी लाखों रुपए का गबन कर लिया गया। ग्राम पंचायत में कूप कुवा मरम्मत के नाम पर कई लाख रुपए डकार लिया गया। ग्राम सभा का एक भी कूप मरम्मत नहीं करवाया गया।ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र का कोई मरम्मत कार्य नहीं हुआ आंगनबाड़ी केंद्र को प्रस्तावित करके आंगनबाड़ी केंद्र के नाम पर विकास के पैसे को गबन कर लिया गया। ग्राम पंचायत में ग्राम सभा के पंचायत भवन के मरम्मत के नाम पर फर्जी तरीके से प्रस्ताव कर के लाखों रुपए का गबन कर लिया गया। शौचालय बनवाने के नाम पर वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा भ्रष्टाचार किया गया जो भी शौचालय बनवाया गया पूरा कार्य नही किया गया।जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने अधिकारियों से किया गया।ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की टीम गठित कर जांच कराए जाने के साथ ग्राम प्रधान के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। विनोद कुमार,मोहनलाल पासी, जगत नारायण, राजकुमार पटेल, प्यारेलाल,प्रदीप कुमार रामलाल रामलोचन उमेश कुमार आदि ने शिकायत की।