कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार सहकारी खेती को बढ़ावा देने के लिए 10,000 नए कृषि उत्पादक संगठन (एफपीओ) पंजीकृत करेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक एफपीओ को खेती-बाड़ी संबंधी गतिविधियों के लिए 15 लाख रुपए उपलब्ध कराने को लेकर बजटीय प्रावधान किए गए हैं। इन गतिविधियों में कृषि बुवाई, कटाई से लेकर वितरण और विपणन शामिल हैं। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आईसीएआर) की बृहस्पतिवार को हुई 91वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। तोमर ने किसानों की आय दोगुनी करने के बारे में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का महत्वकांक्षी लक्ष्य रखा है। किसानों का उत्पादन, खेत की उत्पादकता और उन्हें उत्पादन का उचित मूल्य मिले, इन सबमें आईसीएआर की भूमिका अहम है।'' उन्होंने कहा कि बजट में कृषि और ग्रामीण विकास के लिए तीन लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इस बजट की घोषणाएं उत्साहित करने वाली हैं। जो लक्ष्य तय किए गए हैं, उन्हें हासिल करने में मंत्रालय और वैज्ञानिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है।