मल्टी स्टार फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में नहीं रिलीज होगी. सिनेमा ऑनर्स और एग्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओइएआई) ने फैसला किया है कि वे उन फिल्मों को रिलीज नहीं करेंगे, जिसमें पाकिस्तानी कलाकार होंगे. फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के काम करने को लेकर विवाद है.
करण जौहर की इस फिल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय, फवाद खान और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. सीओइएआई के अध्यक्ष नितिन दातार ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पाकिस्तानी कलाकारों वाली फिल्म न रिलीज करने की घोषणा की. नितिन दातार ने कहा कि देश के लोगों की देशभक्ति की भावना और राष्ट्रीय हित का ख्याल रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
'सीओइएआई की अपने सारे वितरकों से अपील है कि ऐसी किसी फिल्म की स्क्रीनिंग से बचें, जिनमें पाकिस्तानी कलाकार, टेक्निशन, निर्देशक या संगीत निर्देशक शामिल हों.'— नितिन दातार, सिनेमा ऑनर्स और एग्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष