सोनभद्र : राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा गांव में 13 दिन पूर्व हुई लाखों रुपये चोरी के मामले का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने उरमौरा से ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चोरी गए चांदी व सोने के आभूषण व अन्य सामानों को बरामद किया है।
>उरमौरा गांव निवासी प्रधानाध्यापक रिजवान अहमद पुत्र स्व. मो. नसीर अहमद के घर में 14 फरवरी की रात चोरी हुई थी। घटना को तब अंजाम दिया गया था जब रिजवान अहमद परिवार के साथ गैर जनपद गए थे। सोने व चांदी के आभूषण के अलावा चोर टेलीविजन उठा ले गए। पुलिस ने भुक्तभोगी की तहरीर पर धारा 457, 380 व 411 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा करने के लिए राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम को लगाया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना को उरमौरा गांव निवासी कल्लू उर्फ कमलेश यादव ने अंजाम दिया था। उसकी निशानदेही पर चोरी गए सभी सामानों को बरामद कर लिया गया है। एसपी ने राबर्ट्सगंज के प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र, पुलिस चौकी प्रभारी जिला अस्पताल मो. अरशद, प्रभारी एसओजी ज्ञानेंद्र सिंह, कांस्टेबल जगदीश मौर्या, हरिकेश यादव, जितेंद्र यादव, रितेश सिंह, रविकांत सरोज, पवन सरोज व रविद्र नाथ की पीठ थपथपाई।