<!-- wp:paragraph -->
<p>सोनभद्र : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर दिल्ली में हुई हिसा के बाद पहले जुमे को पुलिस हाई अलर्ट मोड में रही। जिले में जुमे की नमाज से पहले नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।
<p>जिलाधिकारी एस राजलिगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने शुक्रवार को जुमे की नमाज शुरू होने से पहले राबर्ट्सगंज में फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। सवंदेनशील व मुस्लिम बहुल इलाकों के मस्जिदों के आसपास सुरक्षा का चौकस इंतजाम को लेकर डीएम व एसपी ने मातहतों से पल-पल की जानकारी लेते रहे। नमाज सकुशल समाप्त होने के बाद जब लोग अपने घरों को रवाना हो गए तो पुलिस ने राहत की सांस ली। इसके पहले प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्रवार शुक्रवार की सुबह मुस्लिम धर्मगुरुओं से वार्ता कर अमन बहाली की अपील की। कहा कि इस अधिनियम के बारे में गलत सूचना से भ्रमित नहीं होने की जरूरत है। सीएए किसी भी धर्म के मौजूदा भारतीय नागरिकों को प्रभावित नहीं करता है। राबर्ट्सगंज ही नहीं, घोरावल, शाहगंज, करमा, सुकृत व मधुपुर, खलियारी, वैनी, रामगढ़, चोपन, गुरमा, डाला, ओबरा, कोन, रेणुकूट, अनपरा, शक्तिनगर, बीजपुर, म्योरपुर, दुद्धी, बभनी व विढमगंज क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।
Read Also