ओबरा (सोनभद्र) : जनपद की अभी तक सबसे बड़ी लागत में बन रही 1320 मेगावाट क्षमता की ओबरा सी के निर्माण में सड़कों को लेकर कोई खास योजना नहीं हो...
ओबरा (सोनभद्र) : जनपद की अभी तक सबसे बड़ी लागत में बन रही 1320 मेगावाट क्षमता की ओबरा सी के निर्माण में सड़कों को लेकर कोई खास योजना नहीं होने से हो रहे नुकसान को लेकर ओबरा परियोजना प्रशासन ने कदम बढ़ाया है। ओबरा सी आने वाले भारी वाहनों से खराब हुई सड़कों के निर्माण के लिए प्रशासन ने उत्तर प्रदेश उत्पादन निगम को प्रस्ताव भेजा है। पिछले 80 घंटे के दौरान हुए भारी जाम से सतर्क हुए प्रशासन ने परियोजना कॉलोनी के कई सड़कों को जीवनदान देने का निर्णय लिया है।