दुद्धी (सोनभद्र) : श्री जय बजरंग अखाड़ा समिति दुद्धी (केन्द्रीय) की आवश्यक बैठक प्राचीन महावीर जी मन्दिर पर कमेटी के मुख्य संरक्षक गोपाल प्रसाद रिटेलर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए निवर्तमान अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि ने बीते वर्षों के कार्य व आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से बात कही। नई कार्यकारिणी के गठन के लिए निवर्तमान अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि ने नये अध्यक्ष के लिए कमलेश सिंह कमल के नाम का सुझाव दिया जिसे सर्व सम्मति से उपस्थित सभी लोगों ने करतल ध्वनि से पारित किया। साथ ही महामंत्री का दायित्व धीरज जायसवाल सभासद व कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी कृपाशंकर अग्रहरि गुड्डू को भी सर्वसम्मति से दिया गया।नई कार्यकारिणी का विवरण निम्नवत है।अध्यक्ष-कमलेश सिंह कमलमहामंत्री-धीरज जायसवाल सभासदकोषाध्यक्ष-कृपाशंकर अग्रहरिवरिष्ठ उपाध्यक्ष-पंकज जायसवालउपाध्यक्ष-प्रदीप कसेराउपाध्यक्ष-सुरेन्द्र अग्रहरि गुरु जीउपाध्यक्ष-उमेश गुप्ता सूचनामंत्री-विकास अग्रहरि भोलू,संजय अग्रहरिसंगठन मंत्री-पवन सिंहकानूनी सलाहकार-रामलोचन तिवारी एड, रामपाल जौहरी एडकार्यकारिणी सदस्य-वन्दन अग्रहरि, राकेश बड़का,सुबोध कुमार, डॉ के के चौरसिया, बाल कृष्ण जायसवाल,रविन्द्र सोनी,सुरेन्द्र गुप्ता निवर्तमान महामंत्री,दीपक शाह निवर्तमान कोषाध्यक्षमुख्य संरक्षक-गोपाल प्रसादसंरक्षक मण्डल-धीरेंद्र प्रताप सिंह,कमलेश मोहन,राजेश जौहरी सोहन लाल, डॉ विनय सिंह पप्पू, कन्हैया लाल अग्रहरि निवर्तमान अध्यक्षनवनियुक्त कार्यकारिणी को मुख्य संरक्षक गोपाल प्रसाद रिटेलर ने बधाई देकर संगठन के प्रति अच्छा कार्य करने की अपील की है।इस अवसर पर आलोक अग्रहरि महामंत्री रामलीला कमेटी,अरविन्द कुमार,शुभम,संजय कसेरा,दिनेश अग्रहरि, संतोष सहित तमाम सदस्य उपस्थित रहे।