झारखंड के लोहरदगा जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। शुक्रवार को ट्रक और 2 ऑटो की जोरदार टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को आग लगा दी। जानकारी के अनुसार, दुर्घटना लोहरदगा-चंदवा रोड में सदर थाना क्षेत्र के भोक्ता बागीचा के समीप हुई। एक तेज रफ्तार ट्रक ने 2 ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया। इस कारण 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। साथ ही एक की रास्ते में ले जाते हुए और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। बता दें कि इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आक्रोश में आकर ट्रक को आग लगा दी। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले को शांत करवाया। साथ ही पुलिस आरोपी ट्रक चालक के तलाश में जुट गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
TAGS:
राष्ट्रीयRead Also