उत्तरी सेना कमान द्वारा अलंकरण समारोह करवाया गया। इसमें उत्तरी सेना कमान प्रमुख लै. जनरल योगेश कुमार जोशी द्वारा सेना के अधिकारियों, सैनिकों व वीर नारियों आदि को पदकों से सम्मानित किया गया, जिन्होंने इस राज्य में शांति स्थापित करने के लिए आतंकवादियों से लोहा लिया व उनको समाप्त करने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। इस कार्यक्रम में कुल 107 पदक दिए गए। इनमें 1 युद्ध सेवा मैडल, 5 वार टू सेना मैडल, 74 सेना मैडल, 9 विशिष्ट सेवा मैडल,18 यूनिट एप्रीसिएशन सर्टीफिकेट थे। इनमें 8 सेना पदक उन सैनिक परिवारों को दिए गए, जो आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे।